वाराणसी

Coronavirus: कल पूरी तरह बंद रहेगा वाराणसी, न खुलेगी कोई दुकान और न ही मंडी

Arun Mishra
28 April 2020 8:08 PM IST
Coronavirus: कल पूरी तरह बंद रहेगा वाराणसी, न खुलेगी कोई दुकान और न ही मंडी
x
वाराणसी एक दिन (29 अप्रैल) के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। शहरी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

वाराणसी एक दिन (29 अप्रैल) के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। शहरी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। बुधवार को वाराणसी में सभी तरह की व्यावासयिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगी। इस दौरान सभी प्रकार की दुकानें, मंडी, होम डिलीवरी, व्यावसायिक गतिविधियां बन्द रहेंगी।

बंद के दौरान सिर्फ सरकारी कार्य और व्यवस्था में लगे लोग, सामाजिक भोजन के पैकेट देने वाली संस्था, सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल और दूध की होम डिलीवरी और उनसे जुड़े लोगों का आवागमन ही अनुमन्य होगा। लॉकडाउन में जिन लोगों को पास जारी किए गए हैं, जो भी कल पूरी तरह से निलंबित रहेंगे। कल के बाद से दुकानें और अन्य गतिविधियां नए प्रकार से खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है।

आपको बता दें कि यह आदेश केवल नगर निगम सीमा के लिए है, ग्रामीण क्षेत्र पर लागू नहीं है। नगर निगम सीमा में मेडिकल कारणों के अलावा घुसना प्रतिबंधित होगा। शहर में जो घर से बाहर बिना मेडिकल इमरजेंसी के निकलेगा उस पर FIR दर्ज की जाएगी।

Next Story