वाराणसी

ज्ञानवापी में मंदिरों का मलबा, अजय मिश्रा की रिपोर्ट में दावा

Sakshi
19 May 2022 11:05 AM IST
ज्ञानवापी में मंदिरों का मलबा, अजय मिश्रा की रिपोर्ट में दावा
x
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर नियुक्त पूर्व एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा ने गुरुवार को वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद की पहली सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी है।

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर नियुक्त पूर्व एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा ने गुरुवार को वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद की पहली सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी है। सर्वे रिपोर्ट में अजय मिश्रा ने दावा किया है कि ज्ञानवापी परिसर में उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिला है। मलबे में देवी-देवताओं की कलाकृति बनी हुई थीं। इसके अलावा उत्तर से पश्चिम की तरफ चलते हुए बीच के सिलावट पर शेषनाग की कलाकृति और नागफनी जैसी आकृतियां भी देखी गई हैं।

पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने वाराणसी कोर्ट के आदेश पर 6 और 7 मई को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किया था। मुस्लिम पक्षों के विरोध के चलते उन्हें ये सर्वे रोकना पड़ा था। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट से एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाने की मांग की थी। वाराणसी कोर्ट ने अजय मिश्रा को हटाने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा विशाल सिंह और अजय सिंह को भी कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था। वाराणसी कोर्ट ने 17 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करके रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था।

पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने 6 मई और 7 मई को किए गए सर्वे की रिपोर्ट गुरुवार वाराणसी सिविल कोर्ट पेश कर दी है। उस वक्त वे अकेले कोर्ट कमिश्नर थे। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। इसका डेटा भी कोर्ट में पेश कर दिया गया है। 6 मई को किए गए सर्वे के दौरान बैरिकेडिंग के बाहर उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिला, जिस पर देवी-देवताओं की कलाकृति बनी हुई थी। और अन्य शिलापट पट्ट थे, जिन पर कमल की कलाकृति देखी गईं। पत्थरों के भीतर की तरफ कुछ कलाकृतियां आकार में स्पष्ट रूप से कमल और अन्य आकृतियां थीं। उत्तर पश्चिम के कोने पर गिट्टी सीमेन्ट से चबूतरे पर नए निर्माण को देखा जा सकता है। सभी शिला पट्ट और आकृतियों की वीडियोग्राफी कराई गई।

उत्तर से पश्चिम की तरफ चलते हुए मध्य शिला पट्ट पर शेषनाग की कलाकृति, नागफन जैसी आकृति देखी गईं। शिलापट्ट पर सिन्दूरी रंग की उभरी हुई कलाकृति भी थीं। शिलापट्ट पर देव विग्रह जिसमें चार मूर्तियों की आकृति बनी है। इन आकृतियों पर सिन्दूरी रंग लगा हुआ है। चौथी आकृति जो मूर्ति की तरह प्रतीत हो रही है, उस पर सिन्दूर का मोटा लेप लगा हुआ है। शिलापट्ट भूमि पर काफी लंबे समय से पड़े प्रतीत हो रहे हैं। ये प्रथम दृष्टया किसी बड़े भवन के खंडित अंश नजर आते हैं। बैरिकेडिंग के अंदर मस्जिद की पश्चिम दीवार के बीच मलबे का ढेर पड़ा है। ये शिलापट्ट पत्थर भी उन्हीं का हिस्सा लगते हैं। इन पर उभरी कुछ कलाकृतियां मस्जिद की पीछे की पश्चिम दीवार पर उभरी कलाकृतियों जैसी दिख रही है।

Next Story