
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी पहुंचे डिप्टी...
वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्षीय दलों पर हमला, ‘संसद मामले में राजनीतिकरण करना दुर्भाग्यपूर्ण’

वाराणसी : यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी पहुंचे जहाँ उन्होंने विपक्षीय दलों पर बड़ा हमला बोला. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संसद मामले में राजनीतिकरण करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण,विपक्ष को इससे नुकसान ही होगा. विपक्ष ऐसे संवेदनशील मामलों का हमेशा से ही राजनीतिकरण करते आया है जिसका उसको नुकसान ही हुआ है.
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, आज प्रधानमंत्री मोदी का यूपी में हृदय से स्वागत और अभिनंदन है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य - यह सभी राम भक्तों के लिए गर्व का क्षण है. राम मंदिर निर्माण में हमने भी बतौर कार सेवक और रामभक्त के रूप में अपना योगदान दिया है. निश्चित ही यह दिन सभी सनातनियों के लिए गौरवपूर्ण होगा.
वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्षीय दलों पर हमला
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) December 17, 2023
⏩ संसद मामले में राजनीतिकरण करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, विपक्ष को इससे नुकसान ही होगा.
⏩विपक्ष ऐसे संवेदनशील मामलों का हमेशा से ही राजनीतिकरण करते आया है जिसका उसको नुकसान ही हुआ है.
⏩आज प्रधानमंत्री मोदी का… pic.twitter.com/v3z0uFAg8f