- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- मनबढ़ तोड़ रहे दीवार!...
मनबढ़ तोड़ रहे दीवार! वाराणसी में बुजुर्ग की शिकायत पर भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर पा रही है..
वाराणसी में कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद एक बुजुर्ग की दीवार मनबढ़ों द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग के अनुसार उन्होंने जब पुलिस से मनबढ़ों की शिकायत की तो उनकी सुनवाई नहीं हुई, उल्टे उन्हें ही धमकाया गया। ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अब वह किससे कार्रवाई की गुहार लगाएं।
मना करने पर दे रहे हैं धमकी
सिगरा थाना अंतर्गत लहंगपुरा औरंगाबाद निवासी 72 वर्षीय राम प्रसाद सिंह के अनुसार, उनके पुश्तैनी पड़ोस में रहने वाले एक पिता-पुत्र मनबढ़ किस्म के हैं। पिता-पुत्र जबरन उनके मकान की दीवार तोड़ रहे हैं। मना करने पर सभी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उस दीवार पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर भी है। इसकी शिकायत सिगरा थाने की लल्लापुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज से की गई तो उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके साथ ही पुलिस द्वारा उन्हें धमकाया भी गया। इस वजह से वह और उनके परिवार के लोग भयभीत हैं।
उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायत
बुजुर्ग राम प्रसाद सिंह ने कहा कि जिससे न्याय की उम्मीद रहती है जब वही धमकाएगा तो आम आदमी भला क्या करेगा। उन्होंने कहा कि लल्लापुरा चौकी प्रभारी की शिकायत वह पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से करेंगे। इसके साथ ही वह न्यायालय को भी इस बात से अवगत कराएंगे कि स्टे ऑर्डर के बावजूद पुलिस के संरक्षण में मनबढ़ों द्वारा उनकी दीवार तोड़ी गई।