वाराणसी

वाराणसी के अवधेश राय हत्याकांड में जिला कोर्ट ने सुनाया फैसला, मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा

Shiv Kumar Mishra
5 Jun 2023 2:58 PM IST
वाराणसी के अवधेश राय हत्याकांड में जिला कोर्ट ने सुनाया फैसला, मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा
x
मुख्तार अंसारी पर धारा 302 के तहत आरोप सिद्ध हुआ है. मुख्तार अंसारी को उम्रकैद और एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया

वाराणसी : 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। वाराणसी और प्रयागराज में हुई मुकदमे की सुनवाई।

लहुराबीर क्षेत्र में तीन अगस्त 1991 को पूर्व विधायक अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने इस हत्याकांड को लेकर मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में लंबित मुकदमे में सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने पर अदालत ने उक्त मुकदमे में फैसले के लिए पांच जून की तिथि मुकर्रर की थी।

Next Story