वाराणसी

मरे हुए डॉक्टर के नाम पर चल रहा था फर्जी अस्पताल! सीएमओ ने कराया बंद, मुकदमा दर्ज...

Gaurav Maruti Sharma
22 Nov 2022 3:00 PM GMT
मरे हुए डॉक्टर के नाम पर चल रहा था फर्जी अस्पताल! सीएमओ ने कराया बंद, मुकदमा दर्ज...
x
मरे हुए डॉक्टर के नाम पर चल रहा था फर्जी अस्पताल! सीएमओ ने कराया बंद, मुकदमा दर्ज...

वाराणसी में नकली अस्पताल का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से अस्पताल को बंद करने के साथ-साथ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि लंका थाना अंतर्गत छित्तूपुर में एसएमएस हेल्थ केयर के नाम से एक अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहा था। हमें इसकी जानकारी मिली तो हमने एक्शन लेते हुए अस्पताल को तत्काल प्रभाव से बंद कर फर्जी आरोपी के खिलाफ मुकदमा कराने का निर्देश दिया है।

वाराणसी में बिना पंजीकरण के नकली अस्पताल चलने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से अस्पताल को बंद कर फर्जी आरोपी के खिलाफ मुकदमा कराने का निर्देश दिया है।

वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत छित्तूपुर क्षेत्र में एसएमएस हेल्थ केयर हॉस्पिटल संचालित हो रहा था। जांच में यह पाया गया कि यह अस्पताल बिना पंजीकरण और बिना किसी अनुभवी डॉक्टर के संचालित हो रहा है। अस्पताल के बोर्ड पर जिस डॉक्टर का नाम दर्ज है उसकी मृत्यु 6 महीने पूर्व ही हो चुकी है। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी स्वयं मौके पर पहुंचे। और उन्होंने तत्काल अस्पताल को बंद कराने का निर्देश दिया तथा इसके संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के भी निर्देश उन्होंने आला अधिकारियों को दिए हैं।

सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि दासमती देवी पत्नी श्री नत्थू लाल हरिजन, निवासिनी ग्राम छित्तूपुर ब्लाक काशी विद्यापीठ, ने गत दिनों एस०एम०एस० हेल्थ केयर हास्पिटल, छित्तूपुर, लंका, वाराणसी के विरुद्ध शिकायत की थी। इस शिकायत पर उक्त अस्पताल का औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में पाया गया कि चिकित्सालय बिना पंजीयन एवं बिना चिकित्सक के संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के श्री सुरेन्द्र वहां उपस्थित थे। पूछताछ में पता चला कि अस्पताल के बोर्ड पर डा० एस०पी० सिंह का नाम दर्ज है। जिनकी मृत्यु छह माह पूर्व ही हो चुकी है। इससे साफ हुआ कि मृत चिकित्सक के नाम का दुरूपयोग अस्पताल द्वारा किया जा रहा था। सीएमओ ने बताया कि बिना पंजीयन एवं बिना चिकित्सक के चिकित्सकीय कार्य किये जाने के दृष्टिगत एस०एम०एस० हेल्थ केयर हास्पिटल, छित्तूपुर, लंका, वाराणसी का संचालन तत्काल प्रभाव से बन्द कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बिना पंजीकरण कराये चिकित्सा प्रतिष्ठान संचालित किये जाने/चिकित्सकीय कार्य किये जाने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लंका थाने में तहरीर दी गयी है।

Next Story