- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- काशी दौरे पर वित्त...
काशी दौरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण! काशी तमिल संगमम में लेंगी भाग, छात्रों से करेंगी संवाद...
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार देर रात काशी पहुंची। काशी पहुंचने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीएलडब्लू स्थित बीएलडब्लू गेस्ट हाउस पहुंची जहां पर उनका स्वागत बीएलडब्लू की जीएम अंजनी गोयल ने पुष्पगुच्छ भेंट करके किया। इसके अलावा वाराणसी पुलिस कमिश्नर, वाराणसी डीएम, वाराणसी कमिश्नर सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय काशी दौरे पर है आज अपने वह दौरे की शुरुआत वाराणसी में तमिल प्रभाव रखने वाले प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करेंगी। श्री विशालाक्षी मंदिर, श्री कुमारस्वामी मठ, काशी नट्टुकोट्टई नागरथर सथिराम, श्री चक्रलिंगेश्वर मठ और शिव मादाम सहित अन्य जगह भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके अलावा देर शाम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी। इसके बाद रविवार यानी 4 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीएचयू में 'आर्किटेक्चर एंड अदर हेरिटेज फॉर्म्स इन आईकेएस' (इंडियन नॉलेज सिस्टम) पर एक सेमिनार में शामिल होंगी। इसके अलावा बीएचयू में ही वह ढाई सौ छात्रों के ग्रुप से संवाद भी करेंगी। इसके बाद वो काशी तमिल संगमम में भाग लेंगी और वापस दिल्ली चली जाएंगी।
देश की दो सबसे महत्वपूर्ण और ज्ञान की प्राचीन पीठों के बीच प्राचीन संबंधों को रेखांकित करने वाले और महीने भर तक चलने वाले 'काशी तमिल संगमम्' कार्यक्रम का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों का उत्सव मनाना, उसकी पुन: पुष्टि करना और उन्हें प्रगाढ़ करना है। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 19 नवंबर को आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को कायम रखने के लिए 'काशी तमिल संगमम्' का उद्घाटन किया था।