वाराणसी

OLX पर युवती से फ्रॉड कर खाते से उड़ाए ₹96 हजार

Shiv Kumar Mishra
29 Jan 2023 1:02 PM IST
OLX पर युवती से फ्रॉड कर खाते से उड़ाए ₹96 हजार
x

वाराणसी: ओएलएक्स जैसे खरीद-बिक्री प्लेटफार्म पर समान खरीदने का झांसा देकर ताजपुर अर्दली बाजार निवासी मालिनी सिंह नामक युवती से साइबर ठग ने 96 हजार 500 रुपए खाते से उड़ा दिए. जब खाते से पैसे कटने का मोबाइल पर मैसेज आया तो पीड़िता के होश फाख्ता हो गए और बैंक से डिटेल निकलवाकर कैंट थाने पहुंची. कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर रविवार सुबह 9 बजे प्राथमिकी दर्ज की.

जानकारी के मुताबिक कैंट के ताजपुर अर्दली बाजार निवासी रमेश की पुत्री मालिनी सिंह ने ओएलएक्स पर एसी और फ्रीज बेचने के लिए डाला था. उसके बाद 27 जनवरी को उसके मोबाईल नम्बर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और वह सामान खरीदने का झासा देकर 96500 रुपये का फ्राड कर लिया. पैसे कटने का मैसेज मोबाइल पर आया तो फ्रॉड की जानकारी हुई.

कैंट पुलिस ने युवती की तहरीर पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66-D के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Next Story