- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- फ्रांस की युवती को...
फ्रांस की युवती को 'नशीली' बीयर पिलाकर किया अचेत, होश में आई तो बदन पर नहीं थे कपड़े
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। फ्रांस के पेरिस शहर से काशी भ्रमण पर आई युवती ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने उक्त युवक पर बदसलूकी करने और बीयर में नशीली दवा मिला कर पिलाने का आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक, बीयर पीने के बाद अचेत हो गई। जब होश में आई तो खुद को निर्वस्त्र पाया। युवक ने नशे की हालत में उसके साथ क्या किया इसकी जानकारी उसे नहीं है। भेलूपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पेरिस से बनारस घूमने आई युवती केदार घाट स्थित एक होटेल/ गेस्ट हाउस में रुकी हुई थी। युवती के अनुसार उसे होटल के पास एक युवक मिला। दो दिनों तक युवक ने उसे बनारस भ्रमण कराया। तीसरे दिन युवक उसे एक रेस्टोरेंट में ले गया।
इस दौरान दोनों ने खाना खाया और बीयर का सेवन किया। युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने बीयर में कोई दवा मिला दी। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और वो बेहोश हो गई। सुबह जब आंख खुली तो पाया कि वह अपने होटल के कमरे में थी। उसके बदन पर कपड़े नहीं थे।
अपने देश लौट गई फ्रांस की युवती
युवती ने पहले इसकी शिकायत होटल मैनेजर से की। आरोप है कि होटल वाले मामले को दबाने में लग गए। बाद में वो किसी प्रकार भेलूपुर थाने पहुंची और घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि फ्रांस की युवती तहरीर देने के बाद वापस अपने देश लौट गई है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।