
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी में संदिग्ध...
वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में ऑटो के अंदर मृत मिली युवती

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया पुलिस चौकी क्षेत्र में गांधी नगर कालोनी में एक खड़ी ऑटो के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलीं युवती के शव की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के चेहरे पर कुछ चोट के निशान दिखाई दें रहे थे।
सूचना पाकर मौके पर कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई प्रकाश सिंह मय सोनिया चौकी इंचार्ज पहुचे और शव की शिनाख्त करवाया। मृतक युवती की शिनाख्त जेपी नगर शिवपुरवा थाना सिगरा निवासी किशोरी लाल की पुत्री चंपा के रूप में हुईं। मौके पर पहुचे मृतका के पिता और तीन बड़े भाइयों ने शव की शिनाख्त किया।
परिजनों ने बताया कि चंपा नशे की लती थी और लोगो के घरों में झाड़ू पोछे का काम करती थी। मृतका का विवाह नही हुआ था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मामले में पुलिस जांच को दिशा देगी। युवती की मृत्यु का कारण भी तभी स्पष्ट हो सकता है। मौके पर पहुची फॉरेंसिक की फील्ड यूनिट ने भी बारीकी से घटना स्थल की जांच किया।