- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- गोपाष्टमी का पर्व आज!...
गोपाष्टमी का पर्व आज! काशी की गोशालाओं में गायों का हुआ पूजन...
धर्म की नगरी काशी में गोपाष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया। वाराणसी के तमाम गोशालाओं में आज गायों का कुछ यूं श्रृंगार हुआ कि हर कोई देखता रह गया। शहर के सभी गौशालाओं में हर साल की भांति इस बार भी गोपाष्टमी का पर्व पूरे धार्मिक रीति-रिवाज और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गायों की आरती से लेकर श्रृंगार तक किया गया।
आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। आज गोपाष्टमी का पर्व है। आज गाय की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है। इस क्रम में आज काशी के मंदिरों और मठों की गोशालाओं में गायों की पूजा की जाएगी। काशी के ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, गोपाष्टमी का पर्व आज दोपहर 1:11 बजे से शुरू होकर रात 11:04 बजे तक है। इस दौरान दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ परिसर सहित सभी प्रमुख मंदिरों और मठों में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
पूजा कर गाय की परिक्रमा करें
ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन गाय को स्नान कराने के बाद उनका श्रृंगार करना चाहिए। विधि-विधान से गाय की पूजा कर उनका आशीर्वाद लें। पूजा-पाठ के बाद गाय की परिक्रमा कर उनके पैर के स्थान की मिट्टी का माथे पर लगाएं। गाय की पूजा कर उन्हें प्रणाम करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।