वाराणसी

ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला अदालत में हुई सुनवाई। कोर्ट ने 7 दिसंबर और 23 जनवरी की तारीख दी....

Gaurav Maruti Sharma
5 Dec 2022 3:22 PM IST
ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला अदालत में हुई सुनवाई। कोर्ट ने 7 दिसंबर और 23 जनवरी की तारीख दी....
x
ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला अदालत में हुई सुनवाई। कोर्ट ने 7 दिसंबर और 23 जनवरी की तारीख दी....

वाराणसी के जिला अदालत में आज ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस से जुड़े एक महत्वपूर्ण याचिका पर जिला जज वाराणसी ए.के विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद जिला जज वाराणसी की अदालत ने एक याचिका में 23 जनवरी और दूसरे याचिका में 7 दिसंबर की तारीख दी है।

दरअसल ज्ञानवापी मामले में आज श्रृंगार गौरी केस के साथ ज्ञानवापी से जुड़े अन्य 6 केस को सुने जाने की मांग अदालत से की गई है। कोर्ट में याचिका लगाने वाली चार वादिनी महिलाएं लक्ष्मी देवी सीता साहू रेखा पाठक और मंजू व्यास है।


ज्ञानवापी मस्जिद श्रृंगार गौरी केस से जुड़े 7 केस एक साथ सुना जाए इस याचिका पर जिला जज वाराणसी ए.के. विश्वेश की अदालत में आज सुनवाई हुई। चार वादिनी महिलाएं लक्ष्मी देवी सीता साहू रेखा पाठक और मंजू व्यास ने जिला जज वाराणसी की अदालत में यह याचिका दायर किया है कि ज्ञानवापी परिसर में भगवान आदि विशेश्वर के कब्जा सौंपने वाली याचिका जो कि सिविल जज वाराणसी की अदालत में चल रही है। वह वहां ना चलकर जिला जज वाराणसी की अदालत में चले उसकी सुनवाई की जाए यह याचिका दायर की गई है।


इन्हीं प्रार्थना पत्रों पर जिला जज वाराणसी की अदालत में सुनवाई हुआ। राखी सिंह के वकील मान बहादुर सिंह ने बताया कि चूंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह निर्देशित किया है की इस याचिका पर डेट 18 जनवरी के बाद लगाई जाए। इसी पर माननीय न्यायालय ने इस याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 23 जनवरी की तारीख निर्धारित कर दी गई है। वही इस पूरे मामले में जो एक अन्य याचिका पढ़ी है जिसमें यह मांग की गई है कि जो आदि विश्वेश्वर से जुड़े 7 मुकदमे सिविल कोर्ट में चल रहे हैं उसे जिला जज वाराणसी की अदालत में ट्रांसफर किया जाए। इस मामले में जिला जज वाराणसी की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 7 दिसंबर की तिथि नियत कर दी है।

Next Story