वाराणसी

वाराणसी में मानदेय न बढ़ने से आहत अनुदेशक ने दिया इस्तीफा

Shiv Kumar Mishra
19 April 2023 11:04 AM IST
वाराणसी में मानदेय न बढ़ने से आहत अनुदेशक ने दिया इस्तीफा
x

उत्तर प्रदेश से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां वाराणसी जिले के सेवापुरी विकास खंड में उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक ने अपने पद से इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी और अपने प्रधानाध्यापक को दे दिया है।

अनुदेशक उमेश कुमार मौर्य क्म्पोजिट विद्यालय नेवठियाँ विकास खंड सेवापुरी जनपद वाराणसी में कार्यरत है। उमेश कुमार मौर्य ने अपना इस्तीफा अपने प्रधानाध्यापक के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया है।

जिसमें उन्होंने लिखा है कि में उमेश कुमार मौर्य क्म्पोजिट विद्यालय नेवठियाँ विकास खंड सेवापुरी जनपद वाराणसी में कार्यरत हूँ। प्रार्थी अब इस अल्प मानदेय में सेवा करने में असमर्थ है। जिससे इस वेतन में घर का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए विद्यालय में शिक्षक यानी अनुदेशक के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा है कि 18 अप्रैल 2023 से अपनी मुक्ति चाहता हूँ। अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें।

बता दें कि इस महंगाई में अनुदेशक 9000 हजार के वेतन में कैसे अपना परिवार चलाएगा। यह सबसे बड़ी समस्या है। इस लिहाज से सरकार को इनकी बात गंभीरता से लेनी चाहिए और यूपी की शिक्षा में जो योगदान देकर शिक्षा का स्तर सुधरा है उसे बनाए रखना चाहिए।




Next Story