- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- हम वह लोग नहीं तो...
हम वह लोग नहीं तो सत्ता में बैठकर सत्ता की टॉफी चाटे सुप्रिया श्रीनेत्र
देश में बीजेपी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस द्वारा 7 सितम्बर 2022 से 'काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा अभियान चलाने वाली है. जिसको लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत वाराणसी पहुंची है. मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार को घेरने का काम किया है
द. उन्होंने कहा कि 2024 के किस मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाना है बात उस पर आ कर टिक चूंकि है. जैसे कि कल राहुल गांधी महंगाई पर हल्ला बोल रैली में कहा की मुद्दा गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, जातिवाद, धार्मिक उन्माद फैलाना, भाई को भाई से लड़ाना है, मुद्दा चुनी हुई सरकार को पैसे एवं एजेंसी के दम पर गिराना है, इन सब मुद्दों से देश टूट रहा है तो इसको जोड़ने का काम हमी लोग करेंग
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि हम वो लोग नहीं है जो सत्ता में बैठ कर सत्ता की टॉफी चाटे, हम लोग सत्ता की लौ लुपता में इतना लिफ्ट नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार की कुरूतियों की कितनी खिलाफत की उसका भी विवेचना हो जाएं.
मदरसा के जांच पर विपक्ष सवालों पर बोलते हुए कहा की हमें लगता हैं कि जिस तरीके से मुझे लगता है निराधार मुद्दों को मुद्दा बनाया जाता है उसके खिलाफ हूँ. सुप्रिय श्रीनेत ने आगे कहा की मुद्दा महंगाई है जो आटा 22 रुपया से 40 रुपया, पेट्रोल 60 से 100 रुपया, दूध 35 से 60 कैसे हुआ है.
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा की कांग्रेस के धुरी बिना बनें विपक्ष की कोई यूनिटी नहीं बन सकती है. कांग्रेसी ऐसी पार्टी है जो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अरुणाचल से लेकर अहमदाबाद तक उपस्थित है. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर कहा की हमारे नौ हजार प्रतिनिधि अध्यक्ष को चुनते हैं, यह मामला चल रहा है. इस तरह के सवाल करना बेईमानी हो जाते है।