- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- लॉज में चल रहा था अवैध...
लॉज में चल रहा था अवैध सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापेमारी कर 5 युवतियों व एक युवक को दबोचा
वाराणसी: वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधे की एक खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने छापेमारी कर पांच युवतियों व एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने नगवां स्थित एक लॉज में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने पांच युवतियों समेत कुल छ: लोगों को हिरासत में लिया है। बाकी युवक पुलिस को देखते ही बरामदे से कूद कर भाग निकले। पुलिस सभी को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। हिरासत में ली गई सभी युवतियां बाहर की रहने वाली हैं। कोई अपने को दिल्ली, तो कोई गाजियाबाद की रहने वाली बता रही है। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस बड़े पैमाने पर इस सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले की भी तलाश में जुट गई है।
एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।