- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी में इनकम टैक्स...
वाराणसी में इनकम टैक्स ने सपा नेता अबू आजमी के करीबी के यहां मारा छापा! लखनऊ और दिल्ली की टीम कर रही है कार्यवाही...
महाराष्ट्र में सपा नेता अबू आजमी की के करीबी एक पान मसाला कारोबारी के यहां आज वाराणसी में इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है इनकम टैक्स विभाग फिलहाल अपनी कार्यवाही कर रहा है छापेमारी जिस जगह पर छापेमारी की कार्यवाही की गई है वहां से किसी को आने जाने की इजाजत नहीं है यह कार्यवाही दिल्ली एवं लखनऊ से आई हुई टीम कर रही है।
वाराणसी में आज मंगलवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग सपा नेता अबू आजमी के करीबी एक पान मसाला कारोबारी के यहां सुबह से छापेमारी की कार्यवाही कर रही है। अबू आजमी के करीबी का घर वाराणसी के कुरैशाबाद चिकयाना में है। इनकम टैक्स विभाग घर में छापेमारी की कार्यवाही के साथ-साथ नई सड़क स्थित कपड़े की दुकान एवं पांडेयपुर स्थित गुटका के फैक्ट्री पर भी छापेमारी की कार्यवाही कर रही है। इनकम टैक्स विभाग को वाराणसी से लेकर लखनऊ एवं मुंबई तक बड़ी बेनामी संपत्ति होने का शक है उसी के संबंध में यह कार्यवाही चल रही है इनकम टैक्स विभाग में के अधिकारियों ने इस पर कुछ भी बोलने से भी साफ मना कर दिया है। इससे पहले भी सीजीएसटी दिल्ली की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की थी टीम को कुछ महत्वपूर्ण कागजात की तलाश है।