- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी में क्रिकेट...
वाराणसी में क्रिकेट खेलने के विवाद पर मासूम की हत्या! आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही है दबिश...
वाराणसी मे क्रिकेट खेल में विवाद को लेकर एक 15 साल के लड़के की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट कि लोहता पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक की हत्या उसके दो किशोर दोस्तों ने की है उनकी तलाश के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन कर दिया गया है और तलाश जारी है।
लोहता थाना अंतर्गत महमूदपुर तकिया मुहल्ले की रहने वाली नूरुलनिशा के घर में उसकी बेटी गुड़िया बानो अपनी दो बेटियों और दो बेटों के साथ वर्षों से रहती है। गुड़िया के प्रति वजीर की मृत्यु हो चुकी है। गुड़िया बानो का छोटा बेटा हुसैन (16) बुनकरी का काम करता था। वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर ही पास के ही महमूदपुर में क्रिकेट खेलने जाया करता था। बताया जा रहा है कि आज शाम भी वह क्रिकेट खेलने ही गया था। लेकिन इसी दौरान उसके दो किशोर दोस्तों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर उसके दोनों दोस्तों ने किसी धारदार औजार से उसके गले पर दे मारा। जिससे हुसैन वही तुरंत घायल होकर गिर पड़ा और अन्य लड़कों ने तुरंत इसकी इस घटना की सूचना हुसैन के परिजनों को दी। आनन-फानन में हुसैन के परिजन अपने लड़के को लेकर चांदपुर स्थित पास के अस्पताल में गए लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।
इस पूरे मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडे ने बताया कि आज शाम हमें एक घटना की सूचना मिली मौके पर हम पहुंचे और लड़के के शव को लेकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में दो युवकों का सामने नाम सामने आ रहा है। उनको पकड़ने के लिए दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।