- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- बम बम बोल रहा है काशी!...
बम बम बोल रहा है काशी! बाबा विश्वनाथ दे रहे हैं लाइव दर्शन, भक्तों पर हुई पुष्प वर्षा...
महादेव की नगरी काशी अपने काशीपुराधिपति के भक्ति में मग्न हो गई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हैं। मंगला आरती के बाद भोर के तीन बजे से ही बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। सुबह 6:00 बजे तक डेढ़ लाख से ऊपर भक्तों ने दर्शन पूजन कर लिया है।
रात से श्रद्धालुओं ने लगाया लाइन...
देवाधिदेव देव महादेव के शुभ विवाह का पर्व यानी महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव की नगरी काशी बम बम कर रही है। महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्त दर्शन पाने के लिए देर रात से ही कतारबद्ध होकर लाइन में लगे हुए हैं। प्रातः काल भोर के मंगला आरती के बाद भोर के 3 बजे से बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। सुबह 6 बजे तक डेढ़ लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया।
काशी में चारों तरफ शिव नाम की गूंज...
महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। मार्कण्डेय महादेव मंदिर , तिलभांडेश्वर महादेव, काशी विश्वनाथ मंदिर बीएचयू, महामृत्युंजय मंदिर, शूलटंककेश्वर महादेव मंदिर, काल भैरव मंदिर, सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।