- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- काशी-तमिल संगमम -पीएम...
काशी-तमिल संगमम -पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन! काशी दुल्हन की तरह सज धज कर हुई तैयार...
विश्व के सांस्कृतिक राजधानी और महादेव की प्रिय नगरी काशी में आज से काशी-तमिल संगमम का आगाज होने जा रहा है। इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेंद्र मोदी दोपहर 2:00 बजे बीएचयू के एमपी थिएटर मैदान में करेंगे। यह कार्यक्रम 1 महीने तक चलेगा। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
विश्व के आध्यात्मिक राजधानी काशी में आज से काशी-तमिल संगमम का आगाज होने जा रहा है। काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री तमिलनाडु के प्रमुख मठ मंदिरों से आए 9 आधीनम (शैव महंतों) को भी सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी तमिलानाडु से आए छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर तमिल में लिखी गई धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल और काशी-तमिल संस्कृति पर आधारित किताबों का विमोचन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मैदान में ही जनसभा को संबोधित करेंगे।
काशी तमिल संगम में भाग लेने के लिए डेलिगेट्स का पहला जत्था शुक्रवार रात ट्रेन से बनारस स्टेशन पहुंचा जहां पर उनका स्वागत जिला प्रशासन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित वाराणसी के विधायक और अन्य लोगों ने किया।
राजराजेश्वर शिव की नगरी में रामेश्वर की कला और संस्कृति को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खासे उत्साहित हैं। शुक्रवार की रात उन्होंने ट्वीट किया कि "वाराणसी में होने वाले काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। यह एक ऐसा भव्य और ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें भारत के सांस्कृतिक जुड़ाव और तमिल भाषा की सुंदरता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।"पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार को काशी पहुंचेगी।
एसपीजी के अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहने वाले पीएम मोदी की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो, एटीएस कमांडो, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और 10 हजार से ज्यादा पुलिस-पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।
काशी-तमिल संगमम में 12 अलग-अलग समूहों में लगभग 2500 से 3000 लोग तमिलनाडु से वाराणसी आएंगे। हर ग्रुप की यात्रा 8 दिन की होगी। प्रत्येक ग्रुप दो दिन वाराणसी में रहेगा। इस दौरान प्रत्येक ग्रुप का हनुमान घाट पर गंगा स्नान, महाकवि सुब्रमण्यय भारती के आवास पर जाना, काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, सारनाथ आर्कियोलॉजिकल साइट एंड म्यूजियम, गंगा आरती और 84 घाटों का नाव से अवलोकन और शाम को बीएचयू में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होना शामिल है। वाराणसी के बाद दो दिनों में प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा भी प्रस्तावित है।
जारी किए गए हैं कंट्रोल रूम के नंबर
आयोजन को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। काशी-तमिल संगमम में आने वाले लोगों या उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति की समस्या के समाधान लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम नंबर 0542-2508550 व 9140037137 जारी किया है।