- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- कोविड महामारी ने रोज...
कोविड महामारी ने रोज कमाने खाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा नुक़सान पहुंचाया
वाराणसी : कोविड महामारी ने रोज कमाने खाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा नुक़सान पहुंचाया है। कोरोना की वजह से जो हालात पैदा हुए हैं उनमें सबसे बड़ी संकट है काम का। ऐसे में वो वर्ग जिसके लिए हर रोज का दाना हर दिन के काम पर आश्रित होती है, बुरी तरह मुश्किल में है।
कोरोना महामारी के इस तबाही भरे दौर में बहुत से लोग मदद को सामने आए हैं। सामर्थ्यवान लोगों ने जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई है। एक संगठन, कला प्रकाश, लगातार लोगों की सहायता में जुटी हुई है।
बृहस्पतिवार को कला प्रकाश के अध्यक्ष अशोक कपूर और मेंबर अनिल केसरी ने गौरव कपूर के साथ मिलकर उनकी ही की गई पहल पर मल्लाह समाज के लोगों को राशन का सामान दिया। इन्होंने शिवाला क्षेत्र के मल्लाह समाज के परिवारों को राशन का सामान और मास्क दिया। शिवाला क्षेत्र के प्रतिष्ठित मल्लाह परिवार के श्री प्रमोद माझी को वाराणसी के सिगरा स्थित कला प्रकाश कार्यालय पर यह राशन और मास्क बांटे गए।