वाराणसी

नशे के लिए कर दी हत्या! वाराणसी पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक की तलाश जारी..

Gaurav Maruti Sharma
26 Nov 2022 6:44 PM IST
नशे के लिए कर दी हत्या! वाराणसी पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक की तलाश जारी..
x
नशे के लिए कर दी हत्या! वाराणसी पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक की तलाश जारी..

वाराणसी में गांजे के नशेड़ी यों ने अपने नशे के लिए 2 लोगों को सिर्फ ₹200 के लिए मार डाला इस सनसनीखेज घटना में एक किशोर सहित तीन अन्य को मिलाकर कुल 4 लोग आरोपी हैं आज वाराणसी पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए किशोर आप आरोपी सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं एक के लिए लगातार तीन विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है। गिरफ्तार हुए आरोपी लालकुआं जलालीपुरा के सोनू उर्फ मोहम्मद रफअत और शैलपुत्री जलालीपुरा के सैफू उर्फ सोबू के तौर पर हुई है। वहीं, जिस युवक की तलाश की जा रही है वह शैलपुत्री चौराहा निवासी मोहम्मद रियाज उर्फ लंबू है।


यह है पूरा मामला...

डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने आज अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बीती 20 नवंबर को जेतपुरा थाने के अंतर्गत सिटी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की लाश मिली थी। 22 नवंबर को शव की शिनाख्त रघुनाथपुर निवासी जग्गन यादव के तौर पर हुआ। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि जैतपुरा थाने की पुलिस ने सर्विलांस और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ ही स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर वारदात की जांच शुरू हुई। जांच में बतौर आरोपी सोनू, सैफू, मोहम्मद रियाज और 16 वर्षीय किशोर आरोपी के तौर पर चिह्नित हुए। सोनू, सैफू और किशोर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने उसी रात पैसे के लिए जग्गन के अलावा एक और शख्स के सिर पर पत्थर से वार किया था। उपचार के दौरान उसकी मौत मंडलीय अस्पताल में हो गई है और उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने बताया कि हमने यह सब नशे के पैसों के लिए किया। सभी आरोपी हर वक्त नशे में रहते थे।

गिरफ्तार एक आरोपी सोनू के खिलाफ पहले से ही चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य आरोपों में चार मुकदमे दर्ज हैं।

Next Story