- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- घर में अकेली युवती से...
घर में अकेली युवती से पड़ोसी ने की छेड़खानी! पुलिस कर रही है मामले की जांच....
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में घर में युवती को अकेला देख पड़ोस के युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। युवती के शोर मचाने पर आरोपी युवक उसे धमकी देते हुए भाग निकला। प्रकरण को लेकर चोलापुर थाने में आरोपी मिंटुन यादव और उसके मां-बाप के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती की मां के अनुसार, वह अपनी बड़ी बेटी का इलाज कराने के लिए उसे लेकर बीती 29 अक्टूबर को चुनार गई थी। उस दौरान उसकी छोटी बेटी घर पर अकेली थी। 30 अक्टूबर को वह वापस लौट कर आई तो उसे देखकर उसकी बेटी रोने लगी। रोने का कारण पूछने पर उसकी छोटी बेटी ने बताया कि पड़ोसी मिंटुन यादव उसे अकेला देख कर रात में घर में घुस गया था। मिंटुन ने उसके साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर मिंटुन उसे धमकाते हुए भाग निकला। युवती की मां ने बताया कि वह मिंटुन की करतूत की शिकायत करने उसके घर गई। शिकायत करने पर मिंटुन और उसके मां-बाप ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
आरोपियों के खिलाफ होगा प्रभावी कार्रवाई
इस संबंध में चोलापुर थाना प्रभारी दुर्गेश्वर मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी और उसके मां-बाप के खिलाफ छेड़खानी और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।