वाराणसी

काशी पहुंचे नए पुलिस कमिश्नर वाराणसी! काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन...

Gaurav Maruti Sharma
30 Nov 2022 4:20 PM GMT
काशी पहुंचे नए पुलिस कमिश्नर वाराणसी! काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन...
x
काशी पहुंचे नए पुलिस कमिश्नर वाराणसी! काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन...

वाराणसी जिले के नए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन बुधवार की देर रात काशी पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों द्वारा किया गया। काशी की पुरातन परंपरा के अनुसार नए पुलिस कमिश्नर बाबा विश्वनाथ, बाबा कालभैरव और बाबा संकटमोचन का दर्शन-पूजन करने के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने देर रात इन मंदिरों में दर्शन पूजन किया।



कौन है नए पुलीस कमिश्नर

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं उनका जन्म वर्ष 1966 में हुआ है 1995 में सिविल सेवा पास कर यूपी कैडर से वह आईपीएस बने। उन्होंने ने बीकॉम और पीजीडीएम की पढ़ाई कि है। मुथा अशोक जैन एक अच्छे कॉलमिस्ट के तौर पर भी पहचान रखते हैं। वह देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूहों के लिए नियमित लेख लिखते रहते हैं। इसी साल नवंबर महीने में मुथा अशोक जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस यूपी लौटे हैं। वापसी के बाद व डीजीपी कार्यालय से अटैच थे। अब उन्हें वाराणसी पुलिस कमिश्नर के रूप में शासन ने नियुक्त किया है। गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार ने मार्च 2021 में वाराणसी जिले में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर दिया था जिसके बाद जिले के पहले पुलिस कमिश्नर तेजतर्रार आईपीएस ए सतीश गणेश बने। जिनका कार्यकाल 20 महीनों से अधिक रहा। अब शासन ने वाराणसी में पुलिस कमिश्नर के रूप में मुथा अशोक जैन की नियुक्ति की है।

Next Story