वाराणसी

अब पहली बार प्रियंका गांधी ने की भावुक अपील, फेसबुक पेज पर लिखा संदेश

Special Coverage News
19 March 2019 2:59 AM GMT
अब पहली बार प्रियंका गांधी ने की भावुक अपील, फेसबुक पेज पर लिखा संदेश
x

मेरी प्यारी बहनों और मेरे प्यारे भाईयों मैं राजनीति में नहीं आना चाहती थी परंतु आज देश एक खतरनाक दौर से गुज़र रहा है l देश के सभी महत्वपूर्ण संस्थाएँ आज बर्बाद होने के कगार पर हैं चाहे वह रिजर्व बैंक हो, या सीबीआई हो या देश का सर्वोच्च न्यायालय ही क्यूँ न हो l

आज देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था खतरे में पड़ चुकी है l आप आगे आइए l अपने वोट की कीमत और उसकी ताकत को पहचानिए और अपना वोट उसको दीजिए जो आपके काम करे l आपने 2014 में जिनको वोट दिया था आज उनसे सवाल पूछिए कि क्यूँ आज देश देश में बेरोजगारी का संकट इतना अधिक बढ़ गया है? बेरोजगारी दर आज बढ़कर 7.2% हो गई जो आज से 45 साल पहले हुआ करती थी l जिन्होने आपसे वादा किया था 15 लाख का, प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार का और किसानों को उनकी फसल की दुगनी कीमत का, आज उनसे प्रश्न करने का समय है कि कहाँ हैं आपके 15 लाख, कहाँ हैं 2 करोड़ नौकरियाँ कहाँ है किसानों की फसल का दुगना दाम, कहाँ है महिला सुरक्षा, कहाँ है पेट्रोल डीजल के घटे दाम, कहाँ है एक के बदले 10 सर?

आज वो आपको मुद्दों से भटकाने के लिए तरह तरह के कुचक्र रच रहे हैं नए नए मुद्दे उछाल रहे हैं जिससे आपका ध्यान आपके अपने मुद्दों से हट जाए और आप उनकी बातों में आकर फिर से उनको वोट दे दें परन्तु विचार आपको करना है और तब फैसला करना है कि आज आपको जुमले चाहिए या काम चाहिए l अभी कुछ महीने पूर्व हमारी सरकारें कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बनी थी l हमने किसानों को फौरी राहत के तौर पर उनके ऋण माफी का वादा उनसे किया था और हमने 10 दिन के अंदर सभी किसानों के कर्जे माफ कर दिए l

काँग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी नें राफेल में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और जनता को एक नारा दिया #चौकीदार_चोर_है l पहले प्रधानमन्त्री जी और भाजपा कहती रही कि प्रधानमन्त्री जी निर्दोष हैं और इस राफेल डील में कोई गड़बड़ नहीं है पर अब जबकि अखबारों में रक्षा मंत्रालय से लीक हुए दस्तावेजों से ये सिद्ध हो गया कि चौकीदार (मोदी जी) संलिप्त हैं उस घोटाले में तो अब वो सभी को चौकीदार बनाना चाहते हैं l आज मुझे एक गरीब किसान मिला उसनें मुझसे कहा कि प्रियंका दीदी हम तो खुद अपने खेतों के चौकीदार हैं l चौकीदार तो अमीर लोग रखते हैं l जब उसने ये बात कही तो मुझे काँग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी जी की बात याद आई, वो भी कहते हैं कि ये चौकीदार देश का नहीं है बल्कि सिर्फ अपने 15-20 चुने हुए अमीर दोस्तों का चौकीदार है l मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो अपने नाम के आगे क्या लिख रहे हैं परंतु देश का आम मतदाता ये समझ रहा है कि चौकीदार गरीब लोग नहीं अमीर लोग रखते हैं l

आज हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा से है l विपक्ष के जो नेता हमसे अपनी नाराज़गी दिखा रहे हैं, हम उनसे सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि हमें आपसे कोई नाराज़गी नहीं है l हमारा लक्ष्य एक है भाजपा को पराजित करना इसलिए हमें आपस में नहीं लड़कर समझ बूझ का परिचय देना चाहिए और भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई को और भी ताकत के साथ लड़ना चाहिए l

हम आपके बीच इसी उम्मीद के साथ आए हैं कि आप अपनी ताकत को पहचानेंगे और किसी तरह के बहकावे में आये बिना अपने असल मुद्दों पर जागरूक रहेंगे और उसी के अनुसार सोच समझ कर अपना वोट डालेंगे l आप सबके इस प्यार और सम्मान के लिए मैं सदैव आपकी ऋणी रहूंगी l

जय हिंद

#सांची_बात

Next Story