वाराणसी

सीएम योगी के आदेश पर वाराणसी का दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल बना डेंगू समर्पित अस्पताल

Gaurav Maruti Sharma
13 Nov 2022 7:48 PM IST
सीएम योगी के आदेश पर वाराणसी का दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल बना डेंगू समर्पित अस्पताल
x
सीएम योगी के आदेश पर वाराणसी का दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल बना डेंगू समर्पित अस्पताल

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर डीएम वाराणसी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार डेंगू रोगियों के इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर को समर्पित (डेडीकेटेड) चिकित्सालय बनाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि डेंगू मरीजों के इलाज के लिए जनपद में अब तक 272 बेड विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों में आरक्षित किए गए हैं। जिसमें से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में 100 बेड, कबीरचौर स्थित एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय में 50 बेड, रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री जिला चिकित्सालय में 50 बेड, 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 60 बेड तथा छह ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 - 2 बेड आरक्षित किए गए हैं।




मुख्यमंत्री के आदेश पर बना समर्पित अस्पताल

सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि वाराणसी में डेंगू के मामले में कमी आई है। हमारी टीम में लगातार विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं। सीएम योगी ने प्रदेश भर में डेंगू समर्पित अस्पताल बनाने का निर्देश दिया है। इसी आदेश के क्रम में वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल को डेंगू समर्पित अस्पताल घोषित किया गया है। इन सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां एवं हर चीज उपलब्ध हैं। जांच और केयर करने के लिए 24/7 डॉक्टर और कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। वाराणसी में अभी तक डेंगू के 320 मरीज पाए जा चुके हैं इसमें शहर में 238 और ग्रामीण में 82 मरीज शामिल हैं । यह सभी मरीज स्वस्थ और सामान्य स्थिति में हैं। जनपद के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 61 मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। डीडीयू में 20, एसएसपीजी में 15, एलबीएस में 6, बीएचयू में 12 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 8 मरीज भर्ती हैं। काशी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 0542-2720005 पर संपर्क कर चिकित्सालय में भर्ती होने की प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Next Story