- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी में आपसी विवाद...
वाराणसी में आपसी विवाद में चली गोली एक की मौत, एक घायल
वाराणसी। लंका थानाक्षेत्र के मलहिया इलाके में दो लोगों के आपसी विवाद में गोली चल गई। गोली की आवाज से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है। इस गोलीबारी में 2 लोगों के घायल होने की जानकारी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रोशन द्विवेदी और अनिल यादव उर्फ गोरख यादव में गाड़ी साइड करने को लेकर आपसी विवाद हो गया जिसके कारण रोशन द्विवेदी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोरख के ऊपर गोली चला दी। गोली लगने से अनिल यादव उर्फ गोरख यादव घायल हो गया। वहीं रोशन के भी घायल होने की जानकारी मिली है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।जहां इलाज के दौरान अनिल यादव उर्फ गोरख यादव की मृत्यु हो गई है। मृत्यु की खबर सुनकर गोरख यादव के परिजनों और क्षेत्रीय लोगों में ट्रामा सेन्टर में हंगामा करने लगे भीड़ को आक्रोशित देख ट्रामा सेंटर पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
आलाधिकारी भी वारदात की जगह पर पहुंच गए और आक्रोशित लोगो को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर आक्रोशित भीड़ को काबू में किया।