- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- ऑनलाइन (लॉटरी)...
वाराणसी
ऑनलाइन (लॉटरी) सट्टेबाजो ने किया काशी को शर्मसार ,जिला प्रशासन, वाराणसी कमिश्नरेट के नाक के नीचे नहीं थम रहा ऑनलाइन जुए का काला बाजार
Shiv Kumar Mishra
31 Dec 2023 1:30 PM IST
x
Online (lottery) bookies put Kashi to shame, the black market of online gambling is not stopping under the nose of the District Administration, Varanasi Commissionerate.
वाराणसी शहर के बीचो-बीच चौकाघाट पुलिस चौकी के पीछे ढेलवरिया देशी शराब के ठेके से सटे दुकान का यह वीडियो है।
जहाँ ऑनलाइन जुआ खेलवाया जा रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ की यहाँ का मालिक कल्लू यादव और प्रदीप यादव निवासी दारानगर के है यह दोनो व्यक्ति पूर्व के हिस्ट्रीशीटर भी है यही दो व्यक्तियो के द्वारा ऑनलाइन सट्टेबाजी (लॉटरी) का खेल विगत 10 महीनों से अपने यहां बैठा कर खेलवाया जा रहा है।
साथ ही देशी शराब के दुकान के अंदर अवैध चीखने के दुकान के साथ साथ सटे बगल के दुकान में खिलाड़ियों को बैठाकर खुलेआम लॉटरी खेलवाया जा रहा है जहां खुलेआम बैठाकर शराब पिलायी जाती है।
जिसकी वजह से आये दिन मार पीट की घटना आम बात हो गई है और जुआडियों का परिवार टूट रहा है, सूचना के बावजूद स्थानीय चौकाघाट की पुलिस इसे अभी तक बंद नही करा सकी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट वाराणसी)
Next Story