वाराणसी

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन, जनता के सामने रखे ये 9 संकल्प

Arun Mishra
18 Dec 2023 12:41 PM IST
PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन, जनता के सामने रखे ये 9 संकल्प
x
PM Modi अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं और आज उनकी यात्रा का आखिरी दिन है.

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं और आज उनकी यात्रा का आज दूसरा और आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस मंदिर में एकसाथ 20 हजार लोग योगाभ्‍यास कर सकते हैं. इसे दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर माना जा रहा है.

क्यों खास है स्वर्वेद महामंदिर?

स्वर्वेद महामंदिर काफी अनोखा है. दरअसल, इस मंदिर में किसी भी देवी-देवता की मूर्ति नहीं है. इस मंदिर में पूजा नहीं होगी, बल्कि ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति के लिए योग साधना होगी. काशी में स्थित इस मंदिर को महामंदिर को योग साधकों की साधना के लिए बनवाया गया है. इसकी लागत करीब 100 करोड़ रुपये है. इस मंदिर को आज से ही आज से आम साधकों व श्रद्धालुओं के लिए खुल दिया जाएगा..

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैंने स्वर्वेद महामंदिर का दौरा किया तो मैं मंत्रमुग्ध हो गया… वेदों, उपनिषदों, रामायण, गीता और महाभारत की दिव्य शिक्षाओं को स्वर्वेद महामंदिर की दीवारों पर चित्रों के माध्यम से चित्रित किया गया है..” भारत की आध्यात्मिक संरचनाओं के आसपास ही हमारी शिल्प और कला ने अकल्पनीय ऊंचाइयों को छुआ. यहां से ज्ञान और अनुसंधान के नए मार्ग खुले. उद्यमों और उद्योगों से जुड़ी असीम संभावनाओं का जन्म हुआ. आस्था के साथ-साथ योग जैसे विज्ञान फले-फुले, और यहीं से पूरे विश्व के लिए मानवीय मूल्यों की अविरल धाराएं भी बही. गुलामी के कालखंड में जिन अत्याचारियों ने भारत को कमजोर करने का प्रयास किया, उन्होंने सबसे पहले हमारे प्रतीकों को ही निशाना बनाया. आजादी के बाद इन सांस्कृतिक प्रतीकों का पुनर्निर्माण आवश्यक था.

इस मंदिर में क्या-क्या खास?

• यह विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र यानी मेडिटेशन सेंटर है.

• यहां पर 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठ सकते हैं, योग कर सकते हैं

• यह मंदिर 125 पंखुड़ी वालले कमल गुंबद से सजा हुआ है.

• सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के जीवन पर यांत्रिकी प्रस्तुति.

• यहां मकराना मार्बल लगा हुआ जिस पर स्वर्वेद के 3137 छंद उकेरे गए हैं.

• यह मंदिर 3 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा में फैला हुआ है.

• इसका निर्माण साल 2004 से चल रहा है.

• इस मंदिर में 101 फव्वारे लगाए गए हैं.

• मंदिर में ही औषधीय जड़ी-बूटियों वाला बगीचा लगाया हुआ है.

• मंदिर की दीवारों पर गुलाबी बलुआ पत्थर की सजावट की गई है.

पीएम मोदी ने जनता के सामने रखे ये 9 संकल्प?

इस दौरान पीएम मोदी ने जनता के सामने 9 संकल्प रखे.

1- पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करिए,

2 - गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन देन के प्रति जागरूक करिए।

3 - अपने गांव, शहर, मोहल्ले को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए काम करिए।

4 - जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया उत्पादों का ही प्रयोग कीजिये।

5 - जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए, अपने देश में घूमिए।

6 - प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करिए।

7 - मिलेट्स यानी श्री अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए।

8 - फिटनेस योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए।

9 - कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उसकी मदद कीजिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है।

आपको बतादें पीएम मोदी ने काशी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन भी किया.

Next Story