- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी को पीएम मोदी...
वाराणसी को पीएम मोदी देंगे दीवाली का तोहफा, आज 614 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं की शुरुआत
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से वाराणसी (Varanasi) में विभिन्न विकास परियोजनाओं (Development Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज सुबह करीब साढ़े दस बजे वर्चुअल माध्यम से लगभग 614 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वह काशीवासियों को सौगात देंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान परियोजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा, उनमें सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उन्नयन, सीवरेज संबंधित कार्य, गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का प्रबंध, बहुउद्देशीय बीज भंडार गृह, 100 मीट्रिक टन कृषि उपज क्षमता वाले गोदाम, आईपीडीएस चरण-2, संपूर्णानंद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये एक आवास, वाराणसी शहर के स्मार्ट लाइटिंग कार्य, 105 आंगनवाड़ी केंद्र और 102 गौ आश्रय केंद्र शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दशाश्वमेध घाट और खिड़किया घाट का पुनर्विकास, पीएसी पुलिस बल के लिए बैरक, काशी के कुछ वाडरें का पुनर्विकास, बनिया बाग में पार्क के पुनर्विकास के साथ पार्किंग सुविधा, गिरिजा देवी संस्कृत शंकुल में बहुउद्देश्यीय हॉल के उन्नयन सहित शहर में सड़कों की मरम्मत और पर्यटन स्थलों के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
पीएम मोदी ने गिनाए नोटबंदी के फायदे
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर रविवार को इसके तीन प्रमुख फायदे गिनाए. प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी को देश के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि इससे कालाधन को कम करने में काफी मदद मिली.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, डिमोनेटाइजेशन ने काले धन को कम करने, कर अनुपालन, औपचारिकता बढ़ाने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में मदद की है. ये नतीजे राष्ट्रीय प्रगति के लिए बहुत फायदेमंद रहे हैं.