- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- ये अंगवस्त्र कंधे पर...
ये अंगवस्त्र कंधे पर डालकरपीएम मोदी करेंगे राम मंदिर का शिलान्याश, जानिए कौन बना रहा है ये अंगवस्त्र!
उत्तर प्रदेश: वाराणसी के बुनकर बच्चे लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वागत में भेंट देने के लिए एक खास अंगवस्त्र तैयार कर रहे हैं, इस पर 'जय श्रीराम, अयोध्या पवित्र धाम' लिखा है। इसको अभी तैयार किया जा रहा है।
इस अंगवस्त्र को तैयार करने वाले बुनकर बच्चे लाल ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं तो मैं उनके लिए अंगवस्त्र तैयार करता हूं। इस बार वो अयोध्या में राममंदिर का शिलान्यास करने आ रहे हैं। मैं खुशी में अंगवस्त्र बना रहा हूं और ये उनके कंधे पर होगा। ये रेशम और कॉटन के धागे से बन रहा है।
बता दें कि राम मंदिर शिलान्यास पीएम मोदी वाराणसी जिले के बुनकर बच्चेलाल का बनाया हुआ अंगवस्त्र कंधे पर डालकर करेंगे। BJP के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और अन्य बुजुर्ग नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये देखेंगे #RamMandir के भूमि पूजन का कार्यक्रम।