- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- पीएम मोदी का वाराणसी...
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, PM की निगरानी करेंगे DIG और 22 IPS
PM Modi's Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास पहलों की शुरुआत करने के लिए रविवार और सोमवार, 17 और 18 दिसंबर को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी ने आज वाराणसी जाने से पहले रविवार को सूरत हवाई अड्डे और सूरत डायमंड बोर्स में नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बीते दिनों संसद भवन में हुई घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे से जुड़े सभी कार्यक्रम अतिरिक्त सुरक्षा घेरे में होंगे। प्रधानमंत्री के सेवापुरी विधानसभा स्थित जनसभा कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों स्थलों की सुरक्षा और मजबूत होगी। इसको ध्यान में रखते हुए हर चेकिंग पॉइंट पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही दूसरे जिलों से भी RAF, CRPF, PSC के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों की टीम बुलाई गई है जो कार्यक्रम स्थल के अलग-अलग जगह पर मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर एडीजी जोन, डीआईजी रेंज और पुलिस आयुक्त के अलावा एक डीआईजी, 22 आईपीएस सुरक्षा में लगे हैं।
इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 एडिशनल एसपी, 58 सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 497 सब इंस्पेक्टर, 2200 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल, 250 होमगार्ड और 10 कंपनी पीएसी और पांच कंपनी सीएपीएफ के जवान तैनात रहेंगे।