वाराणसी

वाराणसी को जाम से मुक्ति दिलाने सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर और डीएम! चौकाघाट सड़क के चौड़ीकरण का कार्य होगा शुरू...

Gaurav Maruti Sharma
2 Dec 2022 6:26 PM IST
वाराणसी को जाम से मुक्ति दिलाने सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर और डीएम! चौकाघाट सड़क के चौड़ीकरण का कार्य होगा शुरू...
x
वाराणसी को जाम से मुक्ति दिलाने सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर और डीएम! चौकाघाट सड़क के चौड़ीकरण का कार्य होगा शुरू...

काशी को जाम से मुक्ति दिलाने आज वाराणसी के पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन वाराणसी के डीएम एस राज लिंगम सहित पूरा प्रशासनिक अमला आज सड़कों पर उतरा। चौकाघाट चौराहा तथा चौकाघाट की तरफ अलईपुरा से आने वाली रोड का निरीक्षण किया इस दौरान विभिन्न जगहों पर विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए।



पुलिस कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि अलईपुरा से चौकाघाट आने वाले बांयी तरफ के सर्विस लेन तथा चौकाघाट चौराहे से अलईपुरा जाने वाले सर्विस लेन/रोड का चौड़ीकरण कराना है। पुलिस के सहयोग से नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा तथा अधिकतम जितनी जगह उपलब्ध होगी दोनों तरफ चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जाएगा। चौकाघाट आयुर्वेद महाविद्यालय के सामने सिग्नल पोस्ट स्थापित करने के लिए चिन्हित किया गया है। इसके अलावा शहर के अन्य जाम लगने वाले स्थान चिन्हित कर ट्रैफिक सिग्नल लगाये जाने का निर्देश दिया। इस पूरे निरीक्षण में एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक दिनेश पुरी भी मौजूद रहे। इसके अलावा अधिकारियों ने शहर में नए फ्लाईओवर कैसे बनाया जाए इसका भी मंथन किया। तो वही काशी सिटी कंट्रोल कमांड सेंटर सिगरा जाकर पूरे कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस कंट्रोल सेंटर की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करते हुए ऐसी प्रणाली विकसित की जाय जिससे जाम लगने पर उसकी जानकारी तुरंत हो जाय और उस जगह की ट्रैफिक तत्काल मोबिलाइज की जा सके। स्मार्ट सिटी के सीपीएम वासुदेवन को अधिक से अधिक टेक्निकल सपोर्ट मुहैया कराने के लिए कहा गया।

Next Story