- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- काशी में किन्नर समाज...
काशी में किन्नर समाज के मृत आत्माओं के लिए मोक्ष की हुई प्रार्थना! किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने किया नेतृत्व....
वाराणसी में किन्नर समुदाय के लोगों ने अपने समाज के मृत आत्माओं के शांति के लिए आज उनके सामूहिक श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध के साथ मोचन कुंड पर किया गया इस आयोजन की अध्यक्षता किन्नर अखाड़ा के प्रमुख आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने किया। उनके नेतृत्व में देश भर से आए महामंडलेश्वर एवं उनके शिष्यों ने इस सामूहिक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान इस आज पिशाच मोचन कुंड के वरिष्ठ पुजारी मुन्ना बाबा के नेतृत्व में सनातन परंपरा के मुताबिक पहले ज्ञात और अज्ञात आत्माओं की शांति के लिए पिंडदान दिया गया। उसके बाद श्राद्ध कर्म भी सम्पन किया गया।
मुन्ना पंडित ने बताया कि किन्नर समाज के लोग सनातन परंपरा को मानने वाला है। उनके मृत होने के बाद दाह संस्कार तो कर दिया जाता है। मगर पिंडदान या श्राद्ध कर्म उनका नहीं किया जाता है। आज इन्हीं आत्माओं की शांति के लिए पिशाचमोचन पर श्राद्ध कर्म बड़े ही श्रद्धापूर्वक किया गया है।
किन्नर अखाड़ा के प्रमुख आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग यह आयोजन हम प्रत्येक 2 वर्ष में करते हैं। हम लोगों ने इसकी शुरुआत वर्ष 2016 से किया था। इसमें पिशाच मोचन कुंड के प्रभारी मुन्ना पंडित का एक बहुत बड़ा सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में हमारे अखाड़े के महामंडलेश्वर और अन्य भक्त इस कार्यक्रम में आए हैं। जोकि किन्नर समाज के लोगों के लिए श्राद्ध कर्म संपन्न कर रहे हैं।