वाराणसी

वाराणसी में जेल में बंदी की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़

Sakshi
25 Feb 2022 3:26 PM IST
वाराणसी में जेल में बंदी की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़
x
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला कारागार में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ बंदी की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला कारागार में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ बंदी की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। सुबह करीब नौ से 11 बजे तक जेल बन्दियों के कब्जे में रहा। बन्दियों ने बैरक के गेट तोड़ने के साथ ही एंबुलेंस क्षतिग्रस्त कर दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल, कंट्रोल रूम में भी तोड़फोड़ की। पत्थरबाजी के साथ ही तीन बंदीरक्षक को बंधक बना लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

बता दें कि बंदी राजेश जायसवाल (55) को दो दिन पहले हर्ट अटैक आया था। गुरुवार रात फिर से उसकी तबियत बिगड़ी। उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से रात एक बजे वापस लाया गया। सुबह में फिर से तबियत बिगड़ी। उसे फिर अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना सुबह जैसे ही जेल में बन्दियों को मिली, सभी बेकाबू हो गए। लामबंद होकर नारेबाजी ककरते हुए प्रशासनिक कार्यालय तक पहुंचे। तोड़फोड़ शुरू कर दी।जब तक बंदीरक्षक स्थिति संभालते, बन्दियों ने जेल पर कब्जा जमा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही बैरक के गेट तोड़ दिए। जेल में एंबुलेंस तोड़ दिया। जब तक बाहर से फोर्स आती, जमकर नारेबाजी करने के साथ बंदीरक्षक को बंधक बना लिया। जैसे तैसे उनको छुड़ाया गया। मौके पर डीसीपी वरुणा आदित्य लांगहे, एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह, जेल अधीक्षक अरुण सक्सेना आदि मौजूद हैं। बन्दियों से बातचीत की जा रही है।

Next Story