वाराणसी

वाराणसी के नए डीएम एस राज लिंगम! प्रशासनिक क्षमता की पीएम कर चुके हैं तारीफ़....

Gaurav Maruti Sharma
5 Nov 2022 9:20 AM IST
वाराणसी के नए डीएम एस राज लिंगम! प्रशासनिक क्षमता की पीएम कर चुके हैं तारीफ़....
x
वाराणसी के नए डीएम एस राज लिंगम! प्रशासनिक क्षमता की पीएम कर चुके हैं तारीफ़....

यूपी सरकार ने वाराणसी के नए डीएम के तौर पर 2009 बैच के आईएएस एस. राजलिंगम को तैनात किया है। अब तक वह कुशीनगर के जिलाधिकारी थे। वहीं, बीते 28 दिन से वाराणसी के जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के पास था। देव दीपावली को देखते हुए यह माना जा रहा है कि नए जिलाधिकारी जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे।

3 महीने पहले भी हुए थे तैनात

तमिलनाडु के तेनकाशी जनपद के मूल निवासी IAS एस. राजलिंगम सामान्य परिवार से आते हैं। इंजीनियरिंग के छात्र रहे IAS एस. राजलिंगम का तबादला इससे पहले वाराणसी के जिलाधिकारी के पद पर बीते जुलाई महीने में भी हुआ था। मगर, प्रदेश सरकार ने अगले ही दिन उनका तबादला निरस्त कर दिया था।

अब तक 4 जिले के डीएम रहे

IAS एस. राजलिंगम सिविल सर्विस के लिए चयनित होने के बाद बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर पहली नियुक्ति पर तैनात हुए थे। फिर वह मुख्य विकास अधिकारी के पद पर देवरिया में और जिलाधिकारी के तौर पर औरैया, सुल्तानपुर व सोनभद्र जिले में तैनात रहे हैं। इसके अलावा दुग्ध विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास और नगर निगम अयोध्या में तैनात रहे हैं। उन्हें 2021 में कुशीनगर के जिलाधिकारी के तौर पर तैनात किया गया था। कुशीनगर में उनकी प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शाबाशी दी थी।

Next Story