- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- आग लग जाने से साड़ी...
आग लग जाने से साड़ी व्यापारी का हुआ लाखों का नुकसान!
वाराणसी के हरहुआ गढ़वा रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग जाने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। यह आग रविवार की देर रात लगी थी। आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझा लिया गया है। लेकिन तब तक पीड़ित व्यक्ति का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।
बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजी सराय निवासी धर्मेंद्र पटेल 4 वर्षों से हरहुआ क्षेत्र के गढ़वा मोड़ पर अपने कपड़े की दुकान चला रहे हैं। प्रतिदिन की तरह धर्मेंद्र रविवार देर रात को दुकान बढ़ा कर अपने घर को चले गए। उस समय तक सब कुछ ठीक था। आज सुबह उन्हें आसपास के लोगों से सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है और भयंकर धुआं उठ रहा है। सूचना के आधार पर वह दौड़ भागकर अपने दुकान पहुंचे और शटर खोला तो उनके होश उड़ गए। दुकान में रखा सारा माल जल चुका था और धुआं धुआं उठ रहा था। आनन-फानन में आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। दुकानदार धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि इस आग के कारण उनके दुकान का 90% से अधिक सामान जल चुका है। लगभग 15 लाख रुपए से अधिक मूल्य का नुकसान हुआ है। उन्होंने इस पूरे घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।