- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी में मस्जिद पर...
वाराणसी में मस्जिद पर 'गेरुआ' रंग से की पुताई, क्या ये सही है या गलत लिंक किल्क कर करें वोट!
वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले नया विवाद खड़ा हो गया है। बुलानाला में सड़क किनारे स्थित एक मस्जिद को गेरुआ रंग से रंग दिया गया है। मस्जिद प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि बगैर पूछे VDA (वाराणसी विकास प्राधिकरण) ने मनमानी की है। मस्जिद का रंग सफेद से गेरुआ कर दिया गया है।
लिंक पर जाकर वोट करें
वाराणसी में मस्जिद पर 'गेरुआ' रंग से की पुताई, क्या ये सही है या गलत लिंक किल्क कर करें वोट!
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) December 7, 2021
दूसरी तरफ वाराणसी के प्रशासन का कहना है कि किसी धार्मिक भावना से प्रभावित होकर नहीं किया गया, बल्कि एकरूपता के लिए सड़क किनारे की सभी बिल्डिंग्स की एक कलर से पुताई कराई गई है। अगर आपत्ति आती है तो मस्जिद को वापस पुराने रंग से पेंट करा दिया जाएगा।
ये पूरी तरह से गलत है
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटी सैयद मोहम्मद यासीन ने बताया कि बगैर पूछे मस्जिद का रंग बदलना पूरी तरह से गलत है। ऐसी मनमानी और नासमझी से स्थिति बिगड़ सकती है। मस्जिद का रंग अधिकांश सफेद या हरा होता है। हमने इसे लेकर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। हमें आश्वासन मिला है कि मस्जिद जिस रंग में थी, उसे वापस वैसे ही कर दिया जाएगा।
जो जैसा था वैसा ही करा देंगे
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी और VDA के सचिव सुनील वर्मा ने कहा कि फिलहाल हमारे पास कोई लिखित आपत्ति नहीं आई है। गेरुआ या भगवा रंग से मस्जिद को नहीं रंगा गया है। मैदागिन से गोदौलिया तक जो नॉर्मल कलर सभी बिल्डिंग पर किया गया है वहां भी कर दिया गया है। हम इस प्रकरण को दिखवा रहे हैं और जो जैसा था वैसा ही करा देंगे।
सुनील वर्मा ने कहा कि VDA की ओर से सड़क के दोनों किनारे पर स्थित बिल्डिंग की खूबसूरती के लिए कलर कराया जा रहा है। वास्तविकता में चुनार का जो रेड स्टोन है उसी के तरह से आकर्षक लुक के लिए कलर कराया जा रहा है। किसी की धार्मिक भावना को आहत करने के लिए कलर नहीं कराया गया है। मस्जिद के रंग से जुड़े प्रकरण को जल्द ही हल करा देंगे।
13 दिसंबर को आएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए 13 दिसंबर को वाराणसी आना है। धाम के लोकार्पण के मद्देनजर इन दिनों तैयारियों जोरों पर हैं। खासतौर से काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर विशेष ध्यान देकर उसे सजाया और संवारा जा रहा है। इसके तहत इन दिनों मैदागिन से चौक तक सड़क के दोनों किनारे स्थित बिल्डिंग्स को एक रंग में रंगा जा रहा है। रंगाई-पुताई के क्रम में बुलानाला स्थित मस्जिद का रंग भी सफेद से गेरुआ कर दिया गया।