- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- सामाजिक संस्था आशा...
सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने स्कूलों में लगवाई आजादी के महानायकों की तस्वीरे
वाराणसी: आजादी के महानायकों और तत्कालीन समाज सुधारकों से बच्चों को परिचित कराने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने "हमारे आदर्श" श्रृंखला के तहत चौबेपुर क्षेत्र के 5 सरकारी विद्यालयों की कक्षाओं में 50 महानायकों के चित्रों के पोस्टर लगवाये हैं . इसमें संविलियन विद्यालय कैथी, ढाखा, डुडुवा एवं प्राथमिक विद्यालय कैथी तथा चन्द्रावती शामिल हैं.
संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि इससे बच्चों को आजादी के महानायकों और उस समय के समाज सुधारकों के बारे जानने के प्रति रूचि बढ़ेगी. चित्रों पर नाम, जन्मतिथि और पुण्यतिथि अंकित की गयी है जिससे इन अवसरों पर अध्यापक कक्षा में बच्चों को इन महापुरुषों के बारे में अवगत कराएंगे. हम अगले चरण में अन्य विद्यालयों में भी ऐसे पोस्टर लगाएंगे. प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती की शिक्षिका डा सुमन चौबे ने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों को बहुत प्रेरणा मिलेगी.
इस कार्य में प्रदीप सिंह, सौरभ, बिजयी, अमर बहादुर यादव आदि सहित विद्यालय के शिक्षकों ने सहयोग किया.