वाराणसी

पुलिस चौकी के बगल में चल रहा था स्पा पार्लर! पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश...

Gaurav Maruti Sharma
4 Nov 2022 8:26 PM IST
पुलिस चौकी के बगल में चल रहा था स्पा पार्लर! पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश...
x
पुलिस चौकी के बगल में चल रहा था स्पा पार्लर! पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश...

वाराणसी की कचहरी और अर्दली बाजार पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित स्पा पॉर्लर में देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित हो रहा था। वहीं, दोनों चौकियों की पुलिस इससे अनजान बनी हुई थी। शुक्रवार को एसीपी कैंट मनीष शांडिल्य ने छापा मारा तो दो युवतियां और एक कस्टमर पकड़े गए।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान स्पा पॉर्लर से शराब और बीयर की खाली बोतल, 500 रुपए की बंद हो चुकी एक नोट, क्यूआर कोड स्कैनर, बुकिंग रजिस्टर, विजिटिंग कार्ड और आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई। पुलिस के छापे के दौरान स्पा पॉर्लर संचालक और मकान मालिक चकमा देकर भाग निकले। दोनों की तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर हुई कार्रवाई

कैंट थाने की कचहरी और अर्दली बाजार चौकी से चंद कदमों की दूरी पर संचालित होने वाले स्पा पॉर्लर की अवैध गतिविधियों के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। इस पर लोगों ने एसीपी कैंट मनीष शांडिल्य को गोपनीय तरीके से सूचना देकर पॉर्लर में होने वाले देह व्यापार के बारे में बताया। एसीपी कैंट ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा तो दो युवतियां और एक कस्टमर पकड़े गए। कस्टमर की शिनाख्त चंदुआ, छित्तूपुर निवासी प्रीतम सोनकर के तौर पर हुई है। वहीं, दोनों युवतियां वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र और गाजीपुर की रहने वाली हैं।

कोलकाता का मूल निवासी है संचालक

दोनों युवतियों ने बताया कि स्पा पॉर्लर का संचालक अनौला में शरद गुप्ता उर्फ दादू है। शरद मूल रूप से कोलकाता का निवासी है। मकान मालिक के बारे में दोनों पुलिस को कुछ नहीं बता सकीं। दोनों ने बताया कि शरद कस्टमर से मिले पैसे और खर्च हुए पैसे का रजिस्टर मेंटेन कराता था। क्यूआर कोड स्कैनर शरद के नाम से था और उसके माध्यम से कस्टमर्स को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी थी। उधर, इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Next Story