- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- पान खाकर थूका ,टोंका...
पान खाकर थूका ,टोंका तो कार से रौंद कर दी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी में लखनऊ की फार्च्युकनर कार सवार ने पान खाकर एक व्यकक्ति पर थूक दिया और टोकने पर वाहन सवार को इतना गुस्सा आया कि, उसने अपनी कार से अंधरापुल चौराहे के पास स्कूटी सवार को रौंदकर मार डाला. परिजनों ने वाहन में फार्च्युरनर में सवार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है.
अंधरापुल चौराहे के पास रविवार रात तेज रफ्तार एसयूवी कार में बैठे लोगों ने स्कूटी सवार रेस्टोरेंट मैनेजर पर पहले पान खाकर थूका इसके बाद टोकने पर रौंदकर जान ले ली. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हादसे के बाद से दो अन्य फरार हो गए. लंका के नुआंव निवासी देव करण पांडेय छावनी क्षेत्र स्थित मेरिडियन होटल के रेस्टोरेंट में मैनेजर था. रात में अंधरापुल चौराहे के पास फार्च्युनर सवार ने शीशा खोल कर बाहर थूका, जो देव करण के ऊपर चला गया. इस बात का विरोध करने पर कार सवार लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की. इसके बाद देव करण को रौंदते हुए कार निकल गई.