वाराणसी

Shri Kashi Vishwanath Dham: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ने अपने पहले ही साल में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड को तोड़े

Shiv Kumar Mishra
13 Dec 2022 12:30 PM IST
Shri Kashi Vishwanath Dham: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ने अपने पहले ही साल में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड को तोड़े
x

वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को एक साल पूरा हो गया है. इस एक साल के अंदर धाम में आ रहे चढ़ावे ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आज मंगलवार 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की पहली वर्षगांठ है. मंदिर प्रशासन की ओर से इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इन सब के बीच बड़ी खबर यह है कि बीते एक साल में देश - दुनिया से श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए शिवभक्तों ने दिल खोलकर बाबा के दरबार में नकदी, सोना, चांदी और अन्य धातुओं का चढ़ावा चढ़ाया है. चढ़ावे का कुल मूल्य 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है.


धाम के लोकार्पण से अब तक श्रद्धालुओं ने लगभग 50 करोड़ से अधिक की नकदी दान की है. इसमें से 40 प्रतिशत धनराशि आॅनलाइन सुविधाओं के उपयोग से प्राप्त हुई है. श्रद्धालुओं ने लगभग 50 करोड़ से अधिक की बहुमूल्य धातु (60 किलो सोना, 10 किलो चांदी और 1500 किलो तांबा) भी यहां चढ़ाया है. आस्थावानों द्वारा दिये गये सोना व तांबे का प्रयोग करके गर्भगृह की बाहरी एवं आंतरिक दीवारों को स्वर्ण मंडित किया गया है.


13 दिसम्बर, 2021 से लेकर अबतक श्रद्धालुओं द्वारा 100 करोड़ रुपए से अधिक का अर्पण किया गया है, जो मंदिर के इतिहास में सर्वाधिक है. साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में ये राशि लगभग 500 प्रतिशत से अधिक है.

श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण और मुआवजा में तकरीबन 900 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. आने वाले समय में धाम में सुविधाओं के विस्तार से भक्तों की संख्या बढऩा निश्चित है, जिससे शिवभक्तों की ओर से चढ़वा भी बढ़ेगा. चढ़ावे के अलावा कॉरिडोर में बने भवनों से भी अतिरिक्त आय होगी.


माना जा रहा है कि कॉरिडोर की लगात अगले 4 से 5 साल में भक्तों के चढ़ावे और परिसर में नवनिर्मित भवनों से होने वाली आय से पूरी कर ली जाएगी.

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान 7.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में मत्था टेका है. चढ़ावा के रूप में नकदी के अलावा सोना व चांदी भी खूब आया है. भीड़ को देखते हुए लगातार धाम के अंदर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. आने वाले समय और बेहतर व्यवस्थाएं होंगी.


काशी विश्वनाथ मंदिर को आज लोकार्पण हुए 1 वर्ष हो गए हैं पिछले साल 13 दिसंबर 2021 को देश के प्रधानमंत्री वह काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण किया था उसी के उपलक्ष्य में आज 1 वर्ष हो गया है तो विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है आज सुबह-सुबह यज्ञ हवन का कार्यक्रम हुआ है शाम को मशहूर भजन गायक अनुराधा पौडवाल शिव प्रस्तुति देंगे

Next Story