- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- काशी में बसने जा रहा...
काशी में बसने जा रहा है टेंट सिटी! गंगा किनारे यात्री करेगें सुखद अनुभव...
वाराणसी में गंगा नदी के उस पार एक भव्य टेंट सिटी बसने जा रहा है। निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। यह टेंट सिटी जनवरी 2023 से कार्य करना शुरू करेगा। इस बारे में वाराणसी टोपी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट कंप्लीट हो जाने के बाद काशी आने वाले टूरिस्ट लोगों को गंगा नदी के किनारे एक शानदार अनुभव महसूस होगा।
वाराणसी में गंगा नदी के उस पार टेंट सिटीबसने जा रहा है। यह टेंट सिटी अस्सी से रविदास घाट के ठीक सामने गंगा उस पार रामनगर में बसाया जा रहा है। इस बारे में हमारे संवाददाता गौरव मारुति से विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने खास बातचीत किया उन्होंने बताया कि काशी में ठंडी के दौरान यात्रियों की संख्या अत्यधिक रहती हैं। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनने के बाद काशी घूमने वाले यात्रियों में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आने वाले लोगों को एक नए तरह का अनुभव मिले इसके लिए गंगा उस पार रामनगर में एक भव्य टेंट सिटी बसाया जा रहा है। यह टेंट सिटी जनवरी 2023 से कार्य करना शुरू कर देगा। हमारी योजना तो इसे कार्तिक पूर्णिमा तक पूरी करने की थी। चूंकि उस समय तक गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था। इसलिए हम उस समय से योजना को करने में असफल हुए। लेकिन जब गंगा का जलस्तर सामान्य हुआ तो हमने इस योजना पर फिर से काम करना शुरू किया। जिसका परिणाम यह है कि जनवरी 2023 से गंगा नदी उस पार रामनगर में यात्रियों को एक भव्य टेंट सिटी का अनुभव होगा। उनके लिए यहां सारी सुविधाएं मूलभूत के साथ-साथ हर एक चीज की रहेगी। यहां पर बैंक्विट हॉल रेस्टोरेंट और 400 से 600 टेंट लगाए जाने की योजना है। यात्रियों को किसी भी चीज की दिक्कत परेशानी ना हो इसका भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। उनके पर्यटन के लिए क्रूज और नावों की भी व्यवस्था की जाएगी।