- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी के सिगरा थाना...
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में बियर बार और रेस्टोरेंट के बाहर पथराव की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब दर्जनों की संख्या में आए दबंगों ने एक बियर बार और रेस्टोरेंट के बाहर पथराव शुरू कर दिया। घटना में बीयर बार का दो कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
दबंगों के द्वारा तोड़फोड़ किए जाने और पथराव किए जाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है बियर बार और रेस्टोरेंट पर पथराव की घटना को लेकर संचालक ने बताया कि विगत दिन कुछ लोगों से बीयर बार बंद होने के बाद जबरदस्ती शराब की मांग की जा रही थी कर्मचारियों के द्वारा शराब ना दिए जाने पर उन्होंने धमकी दिया था। धमकी दिए जाने के बाद एक बार फिर देर रात दर्जनों की संख्या में युवक पहुंचे और बियर बार और रेस्टोरेंट पर पथराव शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस और आलाधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वाराणसी कमिश्नरेट वरुणा जोन के एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि शराब को लेकर बीयर बार के कर्मचारियों और युवकों के बीच विवाद हुआ था
जिसमें कुछ युवकों ने बीयर बार पर पथराव किया इस पूरी घटना में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है और जो भी इस पूरे मामले में दोषी होगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।