- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- आरक्षण की सूची फाइनल...
आरक्षण की सूची फाइनल होते ही जारी होगी उम्मीदवारों की सूची - बीजेपी प्रभारी नगर निकाय चुनाव
वाराणसी : वाराणसी नगर निकाय चुनाव के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है लेकिन अब इस पर आपत्ति भी ली जा रही है। आपत्ति की प्रक्रिया फाइनल होने के बाद ही आरक्षण की फाइनल सूची लोगों के सामने प्रस्तुत की जाएगी। राजनीतिक दल भी अपने विजय के दावों को सुनिश्चित करने के लिए हर वार्ड में प्रत्याशियों के चयन को भी फाइनल करने में लगे हुए है। जीत का दम भरेंगे लेकिन अगर हम आपको यह कहें कि नेता बनने के लिए राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर में बायोडाटा की लंबी लाइन लगी हुई है तो सुनकर आश्चर्य मत कीजिएगा।
पार्षद बनने को बेताब जमा कर रहे है बायोडेटा
क्योंकि बायोडाटा का नाम आते ही शादी विवाह और नौकरी की बात हर कोई सोचता है। लेकिन इन दिनों नगर निकाय चुनावों में वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी कार्यालय में बड़ी संख्या में बायोडाटा पहुंचना शुरू हो चुके हैं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक बीजेपी दफ्तर में 350 से ज्यादा बायोडाटा आए हैं जो 100 वार्डों पर चुनाव लड़ने के लिए अलग-अलग दावेदारों की तरफ से यहां दिए जा रहे हैं।
दरअसल हमेशा से ही शादी विवाह और नौकरी के लिए बायोडाटा तैयार करके बेहतर तरीके से अपने आप को प्रस्तुत करने की कवायद की जाती है। लेकिन इन दिनों नेता बनने के लिए भी बायोडाटा का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है वाराणसी के बीजेपी महानगर कार्यालय में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे बीजेपी पदाधिकारियों को इस बार प्रत्याशियों के चयन में बहुत ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यहां पर हर रोज 5 से 10 बायोडाटा पहुंचते हैं।
आवेदकों की लंबी कतार
नगर निकाय चुनाव के संयोजक बनाए गए जगदीश त्रिपाठी का कहना है कि 100 वार्डों में बीजेपी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। इसके लिए आरक्षण सूची जारी होनी है लेकिन अभी आपत्तियां आने और उसके निराकरण के बाद फाइनल सूची सामने आने के बाद प्रत्याशियों का चयन कर जल्द ही वार्ड में जीत की संभावना के साथ पार्टी की विचारधारा के अनुरूप कार्य करने वाले दावेदारों को तवज्जो दी जाएगी। इसके लिए अभी तक पार्टी कार्यालय पर 350 से ज्यादा बायोडाटा आए हैं सबसे बड़ी बात यह है कि इस बायोडाटा में एक तरफ जहां अपना पूरा विवरण क्वालिफिकेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां तो दी ही गई है साथ ही साथ सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किए जा रहे कार्य और वार्ड में लोगों के बीच अपनी पकड़ की जानकारी भी शामिल की जा रही है।
जगदीश त्रिपाठी का कहना है कि यह बायोडाटा पार्टी के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं आरक्षण सूची जारी होने के बाद आरक्षित और अनारक्षित स्तर पर अलग-अलग लिस्ट तैयार कर टिकट वितरण के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा इसमें उन प्रत्याशियों को तवज्जो दी जाएगी जो लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाकर कार्य कर रहे हैं। ऐसे प्रत्याशी अपने बायोडाटा में जो जानकारियां दे रहे हैं उसके वेरिफिकेशन के लिए भी एक टीम बनाई जाएगी जो टीम लोकल स्तर पर इनकी पड़ताल करके रिपोर्ट देगी और रिपोर्ट के आधार पर ही इनको टिकट दिया जाएगा। फिलहाल अब तक आई बायोडाटा की संख्या में महिलाओं की संख्या अच्छी खासी है 350 बायोडाटा कुल महानगर कार्यालय पर पहुंचे हैं जिनमें से 200 अकेले महिलाओं के हैं और डेढ़ सौ बायोडाटा पुरुषों के हैं यानी लगभग 100 में से 34 वर्षों पर लड़ने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खासी संख्या में दावेदारी प्रस्तुत की जा रही है।