- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- अपने को बताया जैन धर्म...
अपने को बताया जैन धर्म का अनुयायी! उड़ा ले गया 2 लाख का जेवर पुलिस जांच में जुटी....
वाराणसी में मंगलवार की दोपहर एक उचक्का खुद को जैन धर्म का अनुयायी बता कर एक सराफा कारोबारी से लगभग दो लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवर ले लिया और भाग निकले। उच्चकों की यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सराफा कारोबारी की सूचना के आधार पर जैतपुरा थाने की पुलिस उचक्के और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में दिनदहाड़े इस तरह के उचक्का गिरी से हड़कंप मच गया है।
अंगूठी अलग कराने के दौरान किया उचक्कागिरी
जैतपुरा थाना अंतर्गत औसानगंज में सेठ की आभूषण की पुरानी दुकान है। सेठ के अनुसार दोपहर के दौरान बाइक पर सवार दो लोग उनकी दुकान के सामने आकर रुके। उनमें से एक युवक उतर कर दुकान में आया। उसने कहा कि मैं जैन धर्म का अनुयायी हूं। मुझे अपने गुरुजी के लिए अंगूठी लेनी है। उसने कहा कि अंगूठी ऐसी होनी चाहिए जो किसी ग्राहक ने कभी छुई न हो। दुकानदार ने उचक्के को एक डिब्बे में रखी हुई कुछ अंगूठी दिखाई। इस पर उचक्के ने लगभग ₹3 हजार एडवांस के रुप में दिया और कहा कि इन अंगूठियों को अलग करिए अभी गुरुजी अभी आएंगे और पसंद करके अंगूठी फाइनल करेंगे। इसी बीच वह चालाकी से 43 ग्राम सोने के जेवर अपने पीछे की जेब में डाल लिया और कहा कि थोड़ी देर में वह अपने गुरुजी को लेकर दुकान पर आएगा।
आरोपी को चिह्नित करने का कर रहे प्रयास
दुकान से उचक्के के जाने के बाद दुकानदार अपने आभूषणों का मिलान कर रखने लगे तो उन्हें शंका हुई। उन्होंने मिलान किया तो पता लगा कि 43 ग्राम सोने के जेवर गायब हैं। आनन-फानन उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उचक्के की करतूत समझ में आ गई। घटना की सूचना जैतपुरा थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित करने का कर रही है।