- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी पुलिस...
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में चली तबादला एक्सप्रेस! 8 दरोगा व 7 मुख्य कांस्टेबल इधर से उधर...
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने आज वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तबादला एक्सप्रेस चलाया है। इस तबादला एक्सप्रेस में 8 दरोगा एवं 7 मुख्य कॉन्स्टेबल इधर से उधर किए गए है। यह तबादला कानून व्यवस्था की दृष्टि से किया गया है। आने वाले दिनों में और भी तबादला होने की संभावना है।
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में आज तबादला एक्सप्रेस चली है। इस तबादला एक्सप्रेस में 8 दरोगा एवं 7 मुख्य कॉन्स्टेबल इधर से उधर भेजे गए हैं। दरोगा राम रतन पांडे को वरुणा जोन से नदेसर चौकी का प्रभार दिया गया है। शिवानंद सिसोदिया को अर्दली बाजार चौकी प्रभारी से चौकी मोहनसराय का प्रभार दिया गया है। दरोगा सुनील कुमार को थाना कैंट से चौकी प्रभारी काशीराम आवास बनाया गया है। हरिओम प्रताप सिंह को चांदमारी चौकी से पहाड़िया चौकी भेजा गया है। प्रकाश सिंह चौहान को पहाड़िया चौकी से अर्दली बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। गौरव पांडे को कैंट थाना से चांदमारी पुलिस चौकी का प्रभार दिया गया है। इसी तरह दरोगा कुलदीप मिश्रा को चौकी प्रभारी कोटवा से थाना शिवपुर भेजा गया है। वही चौकी प्रभारी काशीराम आवास रहे स्वतंत्र सिंह को चौकी प्रभारी कोटवा की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह मुख्य कॉन्स्टेबल में विनोद कुमार को थाना शिवपुर से लहरतारा चौकी, केशव प्रसाद को थाना सारनाथ से थाना मंडुआडीह, शक्ति सिंह को थाना सारनाथ से थाना लालपुर पांडेपुर, जयप्रकाश सिंह को थाना मंडुआडीह से थाना लालपुर पांडेपुर, शुभम राही को थाना मंडुआडीह से थाना पर्यटक सारनाथ, उषा यादव को थाना मंडुआडीह से थाना लालपुर पांडेपुर, प्रतिभा दीक्षित को थाना मंडुआडीह से चौकी रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति थाना कैंट भेजा गया है।