वाराणसी

वाराणसी जिले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था 3 जोन व 30 थानों में!

Gaurav Maruti Sharma
14 Nov 2022 1:23 PM GMT
वाराणसी जिले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था 3 जोन व 30 थानों में!
x
वाराणसी जिले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था 3 जोन व 30 थानों में!

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अब 3 जोन और 9 सर्किल होंगे। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में काशी एवं वरुणा जोन पहले से ही है। आज गोमती जोन का ऐलान हुआ है। इस जोन में राजातालाब एवं पिंडरा सर्किल होंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने वाराणसी ग्रामीण पुलिस व्यवस्था को खत्म करते हुए उसे वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था का भाग बना दिया है। अब संपूर्ण वाराणसी जिले में पुलिस व्यवस्था वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन होगी।



वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का दायरा बढ़ा

गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले हफ्ते हुए कैबिनेट बैठक में वाराणसी ग्रामीण पुलिस की व्यवस्था को खत्म करते हुए उसे वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था में समाहित कर दिया। अब वाराणसी में 3 जोन काशी, वरुणा और गोमती होंगे। इसमें कुल थानों की संख्या 30 होगी और सर्किल 9 होगें। वही ग्रामीण का महिला थाना केवल दर्जा प्राप्त है।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में जोन और थाने

जोन - काशी, वरुणा, गोमती।

सर्किल का नाम - कोतवाली, भेलपुर, राजातालाब, पिंडरा, रोहनिया, सारनाथ, कैंट, चेतगंज और दशाश्वमेध।

थाने के नाम- कोतवाली, रामनगर, आदमपुर, महिला थाना, भेलूपुर, लंका, चितईपुर, दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, कैंट, शिवपुर, लालपुर पांडेयपुर, सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर, पर्यटक थाना,रोहनिया, मंडुवाडीह, लोहता, बड़ागांव, फूलपुर, सिंधोरा, राजातालाब, मिर्जामुराद, जंसा, कपसेठी।

Next Story