वाराणसी

वरुणा कॉरिडोर दो एवं तीन पहिया वाहनो के आवागमन संचालन योग्य बनेगा - कमिश्नर कौशल राज शर्मा

Shiv Kumar Mishra
8 Dec 2022 2:22 PM GMT
वरुणा कॉरिडोर दो एवं तीन पहिया वाहनो के आवागमन संचालन योग्य बनेगा - कमिश्नर कौशल राज शर्मा
x
इससे मुख्य मार्गों पर जाम आदि की समस्या कम हो सके, कार्यदायी संस्था द्वारा मरम्मत/क्षतिग्रस्त भाग को शीघ्र ही ठीक करा दिया जायेगा

वाराणसी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने वरुणा कॉरिडोर में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित रेलिंग, पाथवे एवं प्रकाश विन्दु के साथ-साथ पाथवे के किनारे पर जगह-जगह कार्य के दौरान जो गढ्ढे बन गये है, उनकी मरम्मत/क्षतिग्रस्त भाग को ठीक कराकर वरुणा कॉरिडोर को दो पहिया एवं तीन पहिया वाहनो के आवागमन संचालन योग्य बना दिया जाये, जिससे मुख्य मार्गों पर जाम आदि की समस्या कम हो सके।

अधिशासी अभियन्ता, बन्धी प्रखण्ड ने बताया कि रेलिंग, पाथवे एवं प्रकाश विन्दु के साथ-साथ पाथवे के किनारे पर जगह-जगह कार्य के दौरान जो गढ्ढे बन गये है, उनकी मरम्मत/क्षतिग्रस्त भाग को ठीक कराने हेतु कार्यदायी संस्था परियोजना प्रबन्धक, यूपीपीसीएल से कहा गया हैं। कार्यदायी संस्था द्वारा मरम्मत/क्षतिग्रस्त भाग को शीघ्र ही ठीक करा दिया जायेगा।

Next Story