वाराणसी

आज का युवा क्या सोचता है, यह काशी तमिल संगमम् में देखने को मिला: पीएम मोदी

Arun Mishra
14 Dec 2022 2:30 PM IST
आज का युवा क्या सोचता है, यह काशी तमिल संगमम् में देखने को मिला: पीएम मोदी
x
काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में कहीं भी हो वह काशी को जरूर याद करते हैं।

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में कहीं भी हो वह काशी को जरूर याद करते हैं। काशी में 2 राज्यों के अटूट संगमम् का भव्य आयोजन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और आध्यात्मिक नेता के सम्मान में एक विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगमम् का उदाहरण दिया।

एक भारत श्रेष्ठ भारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैं काशी गया था। वहां काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका मिला। यह एक अद्भुत घटना है। उस उत्सव में हमें यह देखने को मिला कि कैसे भारत अपनी परंपरा और संस्कृति से अटूट है, अडिग है। आज का युवा क्या सोचता है, यह काशी-तमिल संगमम में देखने को मिला। भाषा और पहनावे के आधार पर भेदभाव करने वाली राजनीति को पीछे छोड़कर आज पूरे देश का युवा एक भारत श्रेष्ठ भारत की राष्ट्रीय नीति से प्रेरित है। आज जब हम स्वतंत्रता का अमृत पर्व श्री अरविन्द का स्मरण कर रहे हैं, तब हमें काशी-तमिल संगम की भावना का विस्तार करना है।

वाराणसी में माह भर से मिनी तमिलनाडु की झलक देखने को मिल रहा हैं। 'काशी तमिल संगमम्' में तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों से 2500 डेलिगेट्स काशी पहुंच रहे हैं । उन सभी डेलिगेट्स को काशी, प्रयागराज और अयोध्या का भ्रमण कराया जा रहा एवं काशी के बीएचयू स्थित एम्फीथियटेर मैदान में भव्य कार्यक्रम स्थल बनाया गया हैं । जहां शिक्षा, हस्तकला,हस्तशिल्प , किताबों का श्रृंखला , मंदिरों का ज्ञान और शाम होते ही उत्तर और दक्षिण के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हो रही ।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story