- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Yogi Adityanath Oath...
Yogi Adityanath Oath LIVE : योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण लाइव: 48 मंत्रियों की लिस्ट फाइनल, शपथ से पहले योगी से मिलने पहुंचे एके शर्मा-स्वतंत्रदेव सिंह-असीम अरुण
Yogi Adityanath Oath LIVE : योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे. योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का न्योता दिया है.
शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं. नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं. हालांकि अभी किसी भी मंत्री का नाम साफ नहीं हुआ है, लेकिन कुछ पुराने मंत्रियों की वापसी और युवा चेहरों को तवज्जो मिलने की खबरें हैं. इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी की गई है.
Ministers List Live Update :
मुख्यमंत्री आवास पर उन विधायकों और नेताओं को बुलाया जा रहा है, जो मंत्री बनने वाले हैं.
सीएम आवास पर पूर्व पुलिस कमिश्नर और बीजेपी विधायक असीम अरुण भी पहुंचे हैं. जितिन प्रसाद, संजीव गौड़, भूपेंद्र चौधरी, स्वतंत्रदेव सिंह, जेपीएस राठौड़, बलदेव सिंह ओलख सीएम आवास पर पहुंचे हैं. संदीप सिंह, नितिन अग्रवाल और आशीष पटेल अभी-अभी सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं. इसके साथ ही पूर्व आईएएस अफसर और बीजेपी एमएलसी एके शर्मा भी सीएम आवास पर पहुंचे हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर कुल 70 कुर्सियां लगाई गई हैं. इकाना स्टेडियम के शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर 70 में से 48 कुर्सियां अलग लगी हैं. बाकी कुर्सियां विशिष्ट मेहमानों के लिए आगे हैं. 22 कुर्सियां स्टेज की प्रथम पंक्ति में लगी हैं. मुख्यमंत्री समेत 51 का मंत्रिपरिषद होगा. इस बीच लखनऊ सीएमओ ने 70 खास लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सौंप दी है. सभी 70 लोगों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि योगी सरकार में शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची फाईनल हो गई है. बीजेपी आलाकमान ने फाईनल नामों सूची को दिल्ली से लखनऊ सीएम ऑफिस को भेज दी है. कुछ देर में शपथ लेने के लिए मंत्रियों को फोन जाना शुरू होगा.
केशव प्रसाद मौर्य का डिप्टी सीएम बनना तय है.
पिछली सरकार में मंत्री रहे 20 से ज्यादा नेताओं को इस बार योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी. इस बार बनारस से एक ऐसा चेहरा योगी मंत्रिमंडल में दिख सकता है, जो किसी सदन का सदस्य नहीं है. 10:55 AM: शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले नेताओं, विधायकों और एमएलसी का कोरोना टेस्ट कराया गया है. बताया जा रहा है कि मंच पर वही लोग मौजूद रहेंगे, जिनका RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया होगा. करीब 70 नेताओं का कोरोना टेस्ट कराया गया है.
योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री तो मौजूद रहेंगे ही साथ ही 12 राज्यों के सीएम और 5 डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे. मौका ऐतिहासिक है, लिहाज़ा पूरे लखनऊ को केसरिया रंग में रंग दिया गया है. हर चौराहे पर बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं.Live TV